एनआइटी पटना में खेल डोपिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआइ), एसटीसी पटना द्वारा बिहार ओलंपिक संघ एवं स्पोर्ट्स आउटडोर क्लब, एनआइटी पटना के सहयोग से किया गया

By ANURAG PRADHAN | December 13, 2025 8:05 PM

संवाददाता, पटना खेल डोपिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को एनआइटी पटना में हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआइ), एसटीसी पटना द्वारा बिहार ओलंपिक संघ एवं स्पोर्ट्स आउटडोर क्लब, एनआइटी पटना के सहयोग से किया गया. एसएआइ एसटीसी केंद्र प्रभारी सोमेश्वर राव चव्हाण ने स्वच्छ एवं निष्पक्ष खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि प्रो प्रभात कुमार (छात्र कल्याण, एनआइटी पटना) व अजय कुमार (अध्यक्ष, बिहार ओलंपिक संघ) ने खिलाड़ियों में डोपिंग के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किये. तकनीकी सत्रों का संचालन बिजन कुमार दास (एंटी-डोपिंग विशेषज्ञ)ने किया. इसके साथ खेलों में चोट निवारण विषय पर डॉ रवि कुमार जानकारी दी. इसके बाद डॉ अरिजीत पुटटुंडा (खेल अधिकारी, एनआइटी पटना) द्वारा स्पोर्ट्स बायोमैकेनिक्स पर व्याख्यान दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है