छोटे हवाई अड्डों से यात्री सेवा के साथ कार्गो सेवा भी उपलब्ध करवाएगी स्प्रिट एयर

स्पिरिट एयर बिहार के छोटे हवाई अड्डो से न हवाई संपर्क यानी यात्री सेवा उपलब्ध करवाएगी, बल्कि बिहार के उत्पादों नए बाजारों तक पहुंचाएगी.

By RAKESH RANJAN | August 6, 2025 12:57 AM

पटना. स्पिरिट एयर बिहार के छोटे हवाई अड्डो से न हवाई संपर्क यानी यात्री सेवा उपलब्ध करवाएगी, बल्कि बिहार के उत्पादों नए बाजारों तक पहुंचाएगी.स्पिरिट एयर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लाएगी. कंपनी ने पहली बार एकीकृत डोर-टू-डोर यात्रा सेवा की भी शुरुआत करेगी. जिसके तहत यात्रियों को घर से पिकअप ,एयरपोर्ट ड्रॉप,उड़ान, गंतव्य एयरपोर्ट और अंतिम स्थान तक ड्रॉप की सुविधा देगी.पहले चरण में बीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वाल्मीकिनगर और बिहटा से संचालन शुरू होगा. इन हवाई अड्डों को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई जैसे बड़े शहरों से जोड़ा जाएगा.भविष्य में नेपाल के काठमांडू, जनकपुर और विराटनगर तक अंतरराष्ट्रीय संपर्क भी होगा.स्पिरिट एयर कार्गो सेवा भी शुरू करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है