Patna News: पटना के अटल पथ पर भीषण हादसा, बेकाबू कार ने कई बाइक सवारों को रौंदा
Patna News: पटना के अटल पथ पर तेज रफ्तार कार ने कई बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ की, जबकि पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया.
Patna News: पटना के अटल पथ पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. एक बेकाबू कार ने अचानक कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
भीड़ का गुस्सा और कार में तोड़फोड़
तेज रफ्तार कार की टक्कर से सड़क पर कई बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि बाइक सवारों को संभलने का कोई मौका ही नहीं मिला. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी और सड़क को जाम करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया.
चालक हिरासत में, जांच जारी
घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है. पुलिस ने मौके पर ही कार चालक को हिरासत में ले लिया. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और घायल लोगों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
अटल पथ पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर राजधानी की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. तेज रफ्तार वाहन और निगरानी की कमी के कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त निगरानी और गति नियंत्रण उपाय लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल
