निफ्ट पटना में तीन दिवसीय स्पेक्ट्रम और क्राफ्ट बाजार कल से
निफ्ट पटना में 27 फरवरी से एक मार्च तक वार्षिक कार्यक्रम स्पेक्ट्रम और क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जायेगा.
संवाददाता, पटना निफ्ट पटना में 27 फरवरी से एक मार्च तक वार्षिक कार्यक्रम स्पेक्ट्रम और क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जायेगा. क्राफ्ट बाजार, एक विशेष प्रदर्शनी सह बिक्री, बिहार के पारंपरिक कारीगरों की समृद्ध कलात्मकता को उजागर करेगा. इसमें लोगों प्रामाणिक हस्तशिल्प उत्पादों का अनुभव करने और खरीदने का एक अनूठा अवसर मिलेगा. इस आयोजन में 30 से अधिक विभिन्न शिल्पों के कारीगर भाग लेंगे. परिसर के छात्र अपनी शिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन भी करेंगे. इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदर्शन और गतिविधियों की रोमांचक शृंखला पेश की जायेगी. उद्घाटन दिवस की शुरुआत वारसी ब्रदर्स द्वारा स्पिक मैके कव्वाली प्रस्तुति के साथ होगी, जिसके बाद लावण्या फैशन वॉक होगा. दूसरे दिन संस्कृति और विरासत का मिश्रण होगा. इसमें वृत्तिका एक हैरिटेज वॉक के माध्यम से कैंपस के स्टूडेंट्स शिल्पकारों के बनायी गयी शिल्पकलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा. एक मार्च को समापन दिवस पर मिस्टर और मिस स्पेक्ट्रम, आराध्या फैशन वॉक व रैप कार्यक्रम का प्रदर्शन होगा. कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
