खुशखबरी! दिवाली पर बिहार से इस शहर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

Special Train: कोटा में कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने त्योहारी सीजन में खास तौर पर एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. बरौनी जंक्शन से सोगरिया (कोटा के पास) तक संचालित होने वाली यह पूजा एक्सप्रेस 20 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर सप्ताह चलेगी.

By Rani Thakur | September 20, 2025 10:59 AM

Special Train: त्योहारी सीजन में हर कोई अपने घर लौटना चाहता है और परिवार के साथ उत्सव का आनंद उठाना चाहता है. इस दौरान लोगों में घर लौटने की होड़ मची रहती है और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. खासकर अन्य राज्यों से बिहार और यूपी आने-जाने वालों की संख्या इस समय चरम पर होती है.

20 सितंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी वीकली स्पेशल

इस कड़ी में कोटा में कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने खास तौर पर एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. बरौनी जंक्शन से सोगरिया (कोटा के पास) तक संचालित होने वाली यह पूजा एक्सप्रेस 20 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर सप्ताह चलेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से कुल 15 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन त्योहारी भीड़ को संभालने के लिए चलाई गई है, जिसमें जनरल से लेकर सेकेंड एसी तक सभी कोच हैं. अभी इसकी सभी क्लास में सीटें उपलब्ध हैं.

बरौनी-सोगरिया वीकली स्पेशल

ट्रेन नंबर 05211 बरौनी-सोगरिया वीकली स्पेशल हर शनिवार शाम 4:30 बजे बरौनी से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन रविवार दोपहर 2:33 बजे बयाना, 2:58 बजे हिंडौन सिटी, 3:40 बजे गंगापुर सिटी और 4:28 बजे सवाई माधोपुर पहुंच जाएगी. शाम 6:25 बजे यह सोगरिया स्टेशन पर रुकेगी. इसके रास्ते में मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, गोविंदपुरी, टुंडला जंक्शन, आगरा फोर्ट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सोगरिया-बरौनी वीकली स्पेशल

वहीं, वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05212 सोगरिया-बरौनी हर रविवार रात 7:50 बजे सोगरिया से चलेगी. यह 9:13 बजे सवाई माधोपुर, 10:00 बजे गंगापुर सिटी, 10:38 बजे हिंडौन सिटी और देर रात 12:03 बजे बयाना पहुंच जाएगी. उसके अगले दिन सोमवार रात 11:45 बजे ट्रेन बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. स्टॉपेज भी वही रहेंगे जो आने के समय हैं. इस ट्रेन से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि फेस्टिवल मूड में भी किसी तरहका खलल नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: 15 हजार स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगा बिहार का यह शहर, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती