नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार की जोड़ी और पवन सिंह का ये गाना, चुनाव से लेकर शपथ तक रहा हिट 

Pawan Singh Hit Song: बिहार विधानसभा चुनाव में पवन सिंह का गाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की तरह हिट रहा. इस गाने को एनडीए की पार्टियां ने सोशल मीडिया पर जमकर इस्तेमाल किया. रिलीज के पहले ही दिन से ये ट्रेंडिंग रहा है. 

By Nishant Kumar | November 20, 2025 6:56 PM

Pawan Singh Song on Narendra Modi and Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव के दरमियान भोजपुरी कालकार पवन सिंह का एक गाना रिलीज हुआ. गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर उसका इस्तेमाल रील्स में होने लगा. जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसका जमकर इस्तेमाल किया. वो गाना है ‘जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हिट होई…’

भाजपा ने पोस्ट किया रील

जदयू ने जारी किया पोस्टर 

नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार की जोड़ी और पवन सिंह का ये गाना, चुनाव से लेकर शपथ तक रहा हिट  2

पवन सिंह ने गाया दूसरा गाना

पहले गाने के जबरदस्त हिट और एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पवन ने अपना दूसरा गाना रिलीज किया और उसे भी श्रोताओं ने ट्रेंडिंग बना दिया. भाजपा और जदयू ने सोशल मीडिया पर उसे जमकर इस्तेमाल किया. चुनाव के शुरुआती समय से लेकर शपथ ग्रहण तक पवन सिंह के ये गाने ट्रेंडिंग में बने रहें. 

Also read: ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल’ गाना रिलीज, पवन सिंह ने नए सरकार के स्वागत में पेश किया मजेदार गिफ्ट

रितेश पांडे और खेसारी लाल यादव ने भी गाया गाना 

जन सुराज पार्टी की टिकट पर रोहतास जिले के करहगर विधानसभा के प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार रितेश पांडे ने भी जन सुराज पार्टी के लिए गाना गया. इसे प्रशांत किशोर की रैलियों और प्रचार गाड़ी पर सुना गया. इसी तरह छपरा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव का गाना भी कुछ समय तक ट्रेंड में बना रहा लेकिन चुनावी नतीजों के बाद ठप पड़ गया.