चार मंजिला फ्लैट में फैली धुआं, सीढ़ी से लोगों को निकाला
patna news: पटना सिटी. अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में स्थित चार मंजिला अर्पाटमेंट में शनिवार की शाम आग लगने से फ्लैट में धुआं फैल गया.
पटना सिटी. अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में स्थित चार मंजिला अर्पाटमेंट में शनिवार की शाम आग लगने से फ्लैट में धुआं फैल गया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कई सीढ़ी जोड़ कर फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के संबंध में प्रथम तल्ले पर रहने वाली वाणिज्यकर विभाग के जीएसटी में सुप्रीटेंडेट के पद पर कार्यरत प्रेमचंद कुंवर की पत्नी कल्पना कुमारी ने बताया कि वह बच्चे के साथ फ्लैट में थी. तभी शोर सुनायी पड़ा की दरवाजा खोलो और बाहर निकली तो देखा की आग लगी है. इसके बाद जब दरवाजा खोला तो धुआं अंदर भर गया. इसी बीच में स्थानीय लोगों ने सीढ़ी जोड़ कर नीचे उतारा. बताया जाता है कि अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में विद्युत पैनल में आग लग गयी थी. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग एक दर्जन लोगों को फ्लैट से नीचे उतारा गया. हालांकि प्रथम तल्ला के एक फ्लैट आग एसपी में आग पकड़ ली. जिससें घर में आग फैला और रखा सामान जल गया. सूचना पाकर अगमकुआं थानायक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. इसके बाद एक-एक कर मौके पर दर्जनभर फायर यूनिट पहुंची. पटना सिटी फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि तीन बड़ी यूनिट सिटी से भेजा गया. जबकि कंकड़बाग से छह से अधिक यूनिट, बाइक यूनिट मौके पर पहुंच आग बुझाया. उपरि तल्ले पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सीढ़ी के सहारे सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
