पीएमसीएच में 40 बेड का स्किन इंडोर वार्ड शुरू

पीएमसीएच में स्किन रोग का इलाज कराने आ रहे गंभीर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि अब इन मरीजों को आधुनिक तरीके से इलाज किया जायेगा.

By DURGESH KUMAR | November 4, 2025 1:12 AM

पटना:

पीएमसीएच में स्किन रोग का इलाज कराने आ रहे गंभीर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि अब इन मरीजों को आधुनिक तरीके से इलाज किया जायेगा. इसके लिए पीएमसीएच में बने विश्वस्तरीय अस्पताल के पहले फेज में 40 बेड के चर्म रोग विभाग के इंडोर वार्ड की शुरुआत की गयी है. सोमवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर व चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा सिंह की देखरेख में नये वार्ड की शुरुआत की गयी. इसमें पहले दिन 16 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि चर्म व रति रोग विभाग के इंडोर वार्ड को नवनिर्मित टी 1 टॉवर में स्थानांतरित कर दिया गया. अभी तक यह वार्ड दरभंगा हाउस के मुख्य गेट के पास स्थित वार्ड में संचालित होता था. वहीं डॉ अनुपमा सिंह ने कहा कि इस नये इंडोर वार्ड में एलर्जी, रिएक्शन और जले हुए मरीज सहित स्किन इंफेक्शन आदि के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जायेगा.

इससे पहले 270 बेड के मेडिसिन वार्ड को किया गया था शिफ्ट :

डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि इससे पहले पीएमसीएच में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस 270 बेड के नये मेडिसिन इंडोर वार्ड की सुविधा पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार से शुरू की गयी थी. यह सुविधा अस्पताल के द्वितीय और चतुर्थ फ्लोर पर शुरू की गयी थी. नवनिर्मित भवन के सभी वार्ड पूरी तरह वातानुकूलित व आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं. पुराने वार्डों में मरीजों की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों की टीम को पहुंचने में देरी हो जाती थी, लेकिन अब, वार्ड में प्रत्येक बेड पर अलार्म की सुविधा दी गयी है. जैसे ही मरीज को कोई जरूरत पड़ती है या उसकी तबियत बिगड़ती है, वह अलार्म बजा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है