बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे 6 आतंकी, पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों में जारी किया अलर्ट

जैश-ए-मोहम्मद और तालिबान देश में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. इन आतंकी संगठनों के पांच से छह आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आये हैं.

By Prabhat Khabar | June 30, 2020 5:47 AM

पटना : जैश-ए-मोहम्मद और तालिबान देश में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. इन आतंकी संगठनों के पांच से छह आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आये हैं. बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने सभी रेंज आइजी- डीआइजी, एसएसपी- एसपी और विभिन्न यूनिट व पुलिस इकाइयों के अधिकारियों को इस संबंध में गोपनीय पत्र लिखकर अलर्ट किया है. इसके बाद राज्य भर में होटल- धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि के आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. विशेष चेकिंग करायी जा रही है. आतंकी कब दाखिल हुए और बिहार आने की मंशा क्या है, इसका इनपुट जुटाया जा रहा है.

विशेष शाखा के एसपी (जी) ने सभी पुलिस अफसरों व जिलों को जारी अलर्ट में कहा है कि तालिबान और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का संयुक्त दल आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ भी इसमें शामिल है. देश के बड़े राजनेता और दिल्ली सहित देश के महत्वपूर्ण स्थान या इमारत पर हमले की इनकी योजना है. पाक सेना द्वारा प्रशिक्षित ये 20 से 25 आतंंकी पांच से छह लोगों के समूह बनाकर भारत में घुसे हैं. इनमें से पांच से छह आतंकी बिहार में प्रवेश कर गये हैं. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version