अभी राखी व चुनाव में एक वोट दें बहनें : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने रक्षाबंधन पर बिहार की बहनों के नाम लिखा पत्र

By RAKESH RANJAN | August 10, 2025 12:42 AM

नेता प्रतिपक्ष ने रक्षाबंधन पर बिहार की बहनों के नाम लिखा पत्र

संवाददाता, पटना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की बहनों के नाम एक पत्र लिखा है. दो पन्ने के इस पत्र में तेजस्वी ने सरकार बनने पर महिलाओं के हित में किये जाने वाले कार्यों का हवाला दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि बहनें बिहार को नंबर वन बनाने का प्रण लें.

रक्षाबंधन पर एक राखी और चुनाव में एक वोट अपने तेजस्वी भैया को दीजिये. मैं भरोसा देता हूं चाहे वह बेरोजगारी से रक्षा हो, महंगाई से, अपराध से, गरीबी से, भ्रष्टाचार से रक्षा हो, मैं हमेशा आपका रक्षाचक्र बनकर आपके लिए कार्य करता रहूंगा. बिहार की हर बहन से तेजस्वी का यह प्रण है. सब सोचा जा चुका है. ब्लूप्रिंट तैयार है. बिहार में बेटी के जन्म से लेकर उसकी आमदनी के इंतज़ाम तक के लिए बेटी योजना चलायी जायेगी. महिलाओं को हर महीने माई-बहिन योजना के तहत ढाई हजार दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है