सिमुलतला विद्यालय : प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा की आंसर-की कल होगी जारी, 14 तक दर्ज होगी आपत्ति

परीक्षा 31 अक्तूबर को आयोजित की गयी थी

By AMBER MD | November 8, 2025 7:53 PM

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2026-27 में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक) की आंसर-की सोमवार को जारी की जायेगी. परीक्षा 31 अक्तूबर को आयोजित की गयी थी. सभी 10 सेट के प्रश्न पत्रों की आंसर-की समिति की वेबसाइट https://biharsimultala.com पर सोमवार से जारी की जायेगी. आंसर-की 14 नवंबर तक अपलोड रहेगी. अभ्यर्थी या अभिभावक समिति की वेबसाइट पर जाकर पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि किसी अभ्यर्थी या उनके अभिभावक को उत्तरकुंजी में कोई आपत्ति हो, तो वे 14 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार की जायेगी. निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है