सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, मुख्य परीक्षा सात जनवरी को

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2026-27 में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए 31 अक्तूबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | December 16, 2025 8:16 PM

-प्रारंभिक परीक्षा में चयनित स्टूडेंट्स मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल

– पटना स्थित दो परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा

– मंगलवार को मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी हुआ

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2026-27 में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए 31 अक्तूबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट समिति की वेबसाइट https://biharsimultala.com पर देख सकते हैं. समिति ने प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल हुए 600 छात्र और 600 छात्राओं का कोटिवार रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा सात जनवरी को आयोजित की जायेगी. मुख्य प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड कर दिया गया है. यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन कर प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

पटना के दो केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

मुख्य प्रवेश परीक्षा पटना मुख्यालय में स्थित दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग पटना में बालक के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है, तो वहीं बालिकाओं की परीक्षा कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय यारपुर गर्दनीबाग में आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियों में चलेगी. पहली पाली की परीक्षा पेपर 1 के लिए 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा पेपर दो के लिए 1:30 बजे से चार बजे तक आयोजित की जायेगी. दोनों ही पेपर 150-150 अंक के होंगे. प्रश्नों का स्तर शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर पांचवीं कक्षा के स्तर का होगा. दोनों पाली की परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. परीक्षा भवन में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है