अपशिष्ट से धन विषय पर मॉडल बना जूनियर में सिद्धि व सीनियर में आयुष रहे प्रथम

इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण और उसका प्रभाव विषय पर लिखित विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया.

By हिमांशु देव | October 17, 2025 8:22 PM

संवाददाता, पटनाछात्रों व लोगों में स्वच्छता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में स्वच्छोत्सव-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण और उसका प्रभाव विषय पर लिखित विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 52 छात्रों ने भाग लिया. वहीं, अपशिष्ट से धन विषय पर प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का मुख्य कार्यक्रम था, जिसमें पटना जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. वरिष्ठ वैज्ञानिक अरुण कुमार ने प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों और इससे होने वाली खतरनाक बीमारियों के बारे में बताया. उन्होंने प्लास्टिक को रिसाइकल करने के विभिन्न तरीकों पर भी चर्चा की.

ये रहे विजेता:

लिखित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रिशाल कुमार प्रथम, द्वितीय रुद्र प्रताप सिंह व तृतीय स्थान पर आयुष मिश्रा रहे. वहीं, अपशिष्ट से धन प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता (जूनियर ग्रुप) में सिद्धि कृष्णा प्रथम, अंशिका शर्मा द्वितीय व प्रियांश प्रणव तृतीय स्थान पर रहे. जबकि, अपशिष्ट से धन प्रदर्शनी प्रतियोगिता (सीनियर) में आयुष प्रथम, सत्यम सिंह द्वितीय व अदिति तृतीय स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है