जनसुराज के श्याम नंदन अधिक तो अरुण ने किया सबसे कम खर्च
पटना जिले में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च व चुनावी नतीजों ने कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.
पटना.
पटना जिले में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च व चुनावी नतीजों ने कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. जिले में सबसे अधिक चुनावी खर्च करने वाले प्रत्याशी श्याम नंदन शर्मा को जहां हार का सामना करना पड़ा, वहीं बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा(रामविलास) के अरुण कुमार ने अपेक्षाकृत कम खर्च में जीत दर्ज की. पटना जिले में विधानसभा चुनाव में पालीगंज से खड़े जन सुराज पार्टी के श्याम नंदन शर्मा ने सबसे अधिक 29.03 लाख खर्च किये. चुनाव प्रचार के दौरान व्यापक जनसंपर्क अभियान, वाहन रैलियां व डिजिटल प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके बावजूद वे मतदाताओं का भरोसा जीतने में सफल नहीं हो सके. वहीं खर्च करने में लोजपा(रामविलास) के सुनील कुमार दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 14.02 लाख चुनावी खर्च का हिसाब दिया है. लेकिन पालीगंज से माले प्रत्याशी संदीप सौरभ ने उन दोनों प्रत्याशियों से कम 12.45 लाख खर्च कर जीत का परचम लहराया. चुनाव में मात्र 7.65 लाख खर्च कर बख्तियारपुर से लोजपा(रामविलास) के अरुण कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे. सीमित संसाधनों के बावजूद बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर संपर्क करने व स्थानीय समस्याओं को अपने प्रचार का मुख्य आधार बनाया.वोटरों ने उन्हें समर्थन दिया और वे विजयी घोषित हुए.जबकि बख्तियारपुर से राजद के अनिरूद्ध कुमार ने चुनाव में 19.80 लाख खर्च करने पर भी अपनी सीट नहीं बचा सके. मनेर में लोजपा(रामविलास) के जितेंद्र यादव व जन सुराज पार्टी के संदीप कुमार सिंह के द्वारा अधिक खर्व के बावजूद राजद के भाई बीरेंद्र चुनाव जीतने में सफल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
