Shravani Mela 2025: एक कॉल पर मिलेगी सारी जानकारी, कांवरियों की सुविधा को पर्यटन विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Shravani Mela 2025: सावन महीना शुरू होते ही बिहार सरकार की तरफ से कांवरियों की सुविधा के लिए तैयारियां तेज हो गई है. श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की मदद के लिए पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर 18003097677 जारी किया है.

By Rani Thakur | July 19, 2025 1:49 PM

Shravani Mela 2025: सावन महीना शुरू होते ही बिहार सरकार की तरफ से कांवरियों की सुविधा के लिए तैयारियां तेज हो गई है. इस कड़ी में पर्यटन विभाग ने एक विशेष पहल की है. श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर 18003097677 जारी किया गया है.

किसी भी सहायता के लिए करें कॉल

इस नंबर पर कॉल करके कांवर यात्रा से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारियां हासिल की जा सकती है. इसके अलावा विशेष परिस्थिति में कॉल करने पर उनकी बात मेला के नोडल अफसर से भी कराई जा सकती है. पर्यटन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जानकारी या सहायता के लिए वह इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें.

सुविधाओं की भी मिलेगी जानकारी

पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस टोल फ्री नंबर पर सुल्तानगंज से देवघर मार्ग और पहलेजा घाट से बाबा गरीबनाथ मुजफ्फरपुर के रास्ते में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी मिल ही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों को दिया जा रहा मेला गाइड

वहीं, इस बार श्रावणी मेले के लिए कुल 12 अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टेंट सिटी, धांधी बेलारी, कुमरसार, धौरी, सूईया, अबरखा, कटोरिया, इनारावरण, दुम्मा और बासुकीनाथ पथ पर स्थित हैं. यात्रियों को इन केंद्रों पर मेला गाइड के रूप में एक विशेष ब्रॉशर भी  बांटा जा रहा है. पर्यटन विभाग का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.  

इसे भी पढ़ें: श्रावणी मेला एप पर तस्वीर डालकर जीतें इनाम, क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर भी…