बिहार यूनिट . 30 को दरभंगा के मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे अमित शाह

पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत गृह मंत्री

By RAKESH RANJAN | March 27, 2025 1:23 AM

पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत गृह मंत्री संवाददाता, पटना केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह 29 व 30 मार्च को बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 30 मार्च को सहकारिता विभाग की ओर से पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां से वे विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान श्री शाह बिहार राज्य सहकारी बैंकों की माइक्रो एटीएम का वितरण करेंगे. दरभंगा में स्थापित मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसके अतिरिक्त नवनिबंधित दुग्ध सहकारी समिति को निबंधन प्रमाणपत्र वितरण, एफपीओ. को ऋण वितरण का प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे. जन औषधि केंद्रों के शुभारंभ, कॉमन सर्विस सेंटरों को क्रियाशील होने का प्रशस्तिपत्र देंगे. प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि केंद्र, दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना के नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन करेंगे. राज्य के दो पैक्सों में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत गोदाम निर्माण का शिलान्यास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है