सात तस्कर हुए गिरफ्तार ब्राउन शुगर व नकदी जब्त
patna news: फुलवारीशरीफ . परसा बाजार थाना पुलिस ने नशे के धंधे में लगे सात को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, ड्रग्स, डिजिटल तराजू, चार मोबाइल फोन, एक स्कूटी और नकद रुपये बरामद किया है.
फुलवारीशरीफ . परसा बाजार थाना पुलिस ने नशे के धंधे में लगे सात को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, ड्रग्स, डिजिटल तराजू, चार मोबाइल फोन, एक स्कूटी और नकद रुपये बरामद किया है. छापेमारी के दौरान इस धंधे का मुख्य सरगना फरार हो गया. पुलिस को यह भी पता चला है कि इस काले कारोबार में महिलाओं की भी संलिप्तता हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बताया जाता है कि परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरथौल के गायत्री नगर मोहल्ले में ड्रग्स कारोबारी इकट्ठा हुए हैं और वहां ब्राउन शुगर की बड़ी खेप आने वाली है. सूचना पर थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर मौके पर धावा बोला. पुलिस ने यहां से सात युवकों को दबोच लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान सत्यम कुमार, रिषू कुमार, रवि राज, ललेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार और रौशन कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि ये लोग मसौढ़ी से ब्राउन शुगर मंगाते हैं और तय ठिकानों पर सप्लाई करते हैं. कमाई से महंगी बाइक खरीद करते थे ऐश गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इन्होंने पुलिस को बताया कि ये लोग दो हजार रुपये प्रति ग्राम ब्राउन शुगर खरीदते हैं और दो ग्राम से छह पुड़िया तैयार कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं. इस धंधे से कमाई कर यह लोग महंगी बाइक खरीदते हैं, गर्लफ्रेंड पर खर्च करते हैं और दोस्तों के साथ पार्टियों में ऐश करते हैं. पुलिस की मानें तो इन युवकों के घर वालों को भी उनके गंदे धंधे की जानकारी थी, लेकिन वह चुप्पी साधे हुए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब इन सातों को गिरफ्तार किया गया तो सभी पूरी तरह नशे की हालत में थे. सुबह होश में आने के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की. पूछताछ में नशे के नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिससे जुड़े कई और लोगों के नाम सामने आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
