मनेर में बालू खनन करते सात नाविक गिरफ्तार, तीन नाव जब्त

गुरुवार की शाम जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्यापुर गंगा घाट के पास दानापुर एसडीओ दिव्या शक्ति, दानापुर डीएसपी 2 अमरेंद्र कुमार झा, जिला खनन पदाधिकारी और मनेर पुलिस की टीम ने विशेष रूप से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.

By MAHESH KUMAR | December 11, 2025 11:29 PM

प्रतिनिधि, मनेर

गुरुवार की शाम जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्यापुर गंगा घाट के पास दानापुर एसडीओ दिव्या शक्ति, दानापुर डीएसपी 2 अमरेंद्र कुमार झा, जिला खनन पदाधिकारी और मनेर पुलिस की टीम ने विशेष रूप से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस व पदाधिकारियों ने गंगा नदी से अवैध तरीके से गंगा बालू का खनन करते हुए तीन नाव अवैध बालू के साथ बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने सात नाविकों को गिरफ्तार किया. इस मामले में जिला खनन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मनेर थाने में अवैध खनन निवारण, परिवहन एवं भंडारण के तहत मामला दर्ज करते हुए 34 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. छापेमारी के दौरान ब्यापुर स्थित गंगा नदी से मशीन से अवैध तरीके रूप से बालू का खनन नाव पर करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अवैध बालू लोड तीन नाव नदी से जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि खनन पदाधिकारी ने थाने में 6000 सीएफटी अवैध तरीके से खनन बालू और तीन नाव को बरामद किया है. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है