मगध महिला कॉलेज में संगोष्ठी का हुआ आयोजन, परामर्श, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट पर हुई चर्चा
मगध महिला कॉलेज में श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के सहयोग से एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
– फोटो है संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के सहयोग से एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. परामर्श, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के अवसर विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को रोजगार के अवसरों से परिचित कराना था. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी प्रो एसबी लाल, मगध महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा और श्रम संसाधन विभाग से अंजलि कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे. प्राचार्य ने छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और सक्रियता से काम करने के लिए प्रेरित किया. प्रो एसबी. लाल ने बताया कि पिछले दो वर्षों में 150 से अधिक कंपनियों ने पटना विश्वविद्यालय के छात्राओं को नौकरी के अवसर दिये हैं. उन्होंने सभी कॉलेजों को प्लेसमेंट संबंधी सूचनाओं की नियमित जांच करने का आग्रह किया. श्रम संसाधन विभाग की अंजलि कुमारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं और रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण और आधिकारिक पोर्टलों के उपयोग के बारे में भी बताया. पटना विश्वविद्यालय के डॉ भावुक शर्मा ने प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का समापन एक प्रश्न-उत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अंत में कॉलेज के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
