महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 को सदाकत आश्रम में होगी

विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के दलों की दूसरी अहम बैठक 24 अप्रैल को हो सकती है. यह बैठक सदाकत आश्रम में हो सकती है.

By RAKESH RANJAN | April 19, 2025 1:04 AM

संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के दलों की दूसरी अहम बैठक 24 अप्रैल को हो सकती है. यह बैठक सदाकत आश्रम में हो सकती है. राजद के प्रदेश कार्यालय में 17 अप्रैल को आयोजित पहली बैठक में साझा चुनावी रोड मैप की तैयारी शुरू की जायेगी. इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम भी बनाया जा सकता है. राजद सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राजद की समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, राजद के दो नामित पदाधिकारी, कांग्रेस से राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, वीआइपी से मुकेश सहनी समेत वाम दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. तेजस्वी को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पहली बार महागठबंधन के नेता एक साथ बैठक करने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है