बेलगाम कार ने महिला को मारी टक्कर हवा में उछल कर 20 फुट दूर गिरी, मौत

अटल पथ पर बुधवार की शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गयी.

By DURGESH KUMAR | November 13, 2025 12:22 AM

पटना:

अटल पथ पर बुधवार की शाम करीब 6 बजे 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड में रही नीले रंग की स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही 42 वर्षीय महिला मनोरमा देवी को टक्कर मार दी. इसमें महिला हवा में उछल कर 20 फुट दूर सड़क पर जा गिरी. घटना पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी के सामने अटल पथ पर घटित हुई. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह की टीम ने तुरंत महिला को अस्पताल भेजा. लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. महिला मूल रूप से गया जी की रहने वाली है. लेकिन पटना में इंद्रपुरी रोड नंबर 11 ए में मकान संख्या 24 में किरायेदार के रूप में कई सालों से रह रही थीं.

अपना काम खत्म कर लौट रही थी घर :

मनोरमा देवी पाटलिपुत्र इलाके में कई घरों में दाई का काम करती थीं. बुधवार को काम कर के पैदल घर लौट रही थी. इसी दौरान अटल पथ पर रास्ता पार करने के दौरान दीघा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त लगी थी कि शरीर के कई अंगों में गंभीर चोटें आयीं व उनकी मौत हो गयी. मुहल्ले के लोगों ने पहचान कर उसके बेटे को खबर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है