School Closed: 6 जनवरी तक बिहार के इस जिले में स्कूल बंद, आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर भी डीएम ने दिया आदेश

School Closed: बिहार के अररिया जिले में 6 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिले के डीएम ने आदेश दिया कि क्लास 8वीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जबकि 12 से लेकर 2 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले जाने का आदेश जारी किया गया है.

By Preeti Dayal | January 4, 2026 1:26 PM

School Closed: बिहार के अररिया जिले में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिले के डीएम विनोद दूहन की माने तो, निजी और सरकारी स्कूलों के अलावा प्री-स्कूलों और कोचिंग में क्लास 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 6 जनवरी तक रोक लगा दी गई है. यह फैसला भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत लिया गया.

आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर दिया ये आदेश

डीएम की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि क्लास 8 से ऊपर के क्लास सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक ही संचालित की जा सकती है. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर आदेश दिया गया है कि बच्चों को गर्म खाना बांटने के लिये दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खोला जायेगा. ताकि उनके पोषण पर कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े.

डीएम ने यह भी किया स्पष्ट

इसके अलावा यह भी क्लियर कर दिया गया है कि यह रोक सिर्फ शैक्षणिक गतिविधियों पर ही लागू रहेगा. स्कूलों और संस्थानों के प्रशासनिक कार्य पहले की तरह ही जारी रहेंगे. इसके साथ ही प्री-बोर्ड या फिर बोर्ड की परीक्षा को लेकर चल रही स्पेशल क्लास भी पहले की तरह संचालित होती रहेगी. इस तरह से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

बढ़ते ठंड को लेकर लिया फैसला

बिहार के अलग-अलग जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की सलाह दी जा रही है. अत्यधिक ठंड की वजह से बच्चों के हेल्थ पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े, इसे लेकर स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. सुबह और शाम को वक्त घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम होती है.

Also Read: Farmer Registry Bihar: बिहार में फार्मर रजिस्ट्री पर कड़ी नजर, जनवरी में 8 दिन होगी गहन समीक्षा, जानिये तारीख