यूनिफॉर्म और आइडेंटिटी कार्ड के साथ स्कूल के बच्चे देखेंगे एरोबेटिक शो

एयरोबेटिक शो में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे अपने स्कूल यूनिफॉर्म और आइडेंटिटी कार्ड के साथ एयर शो के गवाह बन सकते हैं.

By MANISH LIFE | April 22, 2025 1:08 AM

संवाददाता, पटना इंडियन एयरफोर्स की ओर से आज मंगलवार को शहर में सूर्य किरण एरोबेटिक शो का आयोजन किया जायेगा. इस एयरोबेटिक शो में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे अपने स्कूल यूनिफॉर्म और आइडेंटिटी कार्ड के साथ एयर शो के गवाह बन सकते हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अमृत कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख 40 सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों को सूर्य किरण एरोबेटिक शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा भी शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे स्कूल यूनिफार्म में आइडेंटिटी कार्ड के साथ भाग ले सकते हैं. बच्चों को स्कूल से कार्यक्रम स्थल तक लाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी. इसके अलावा बच्चे अपने अभिभावकों के साथ भी कार्यक्रम स्थल पर आ सकते हैं. नोडल पदाधिकारी ने स्कूलों के प्रधान और अभिभावक से आग्रह किया है कि वे गांधी मैदान में अपनी गाड़ी पार्क करेंगे. यहां वे बच्चों के साथ पैदल गांधी मैदान से प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी पथ पर प्रवेश करेंगे. जेपी पथ अंडरपास की ओर से जाने के लिए रास्ता बनाया गया है. यहीं पर बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. गर्मी को देखते हुए बच्चों के पीने के पानी और ओआरएस की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे संचालित होगा. उन्होंने इससे पहले बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है