माह के अंत में दिल्ली से आयेगी सुरक्षा जांच कमेटी, फरवरी तक होगा दो स्टेशनों का उद्घाटन
मलाही पकड़ी व खेमनीचक के उद्घाटन के लिए इस माह के अंत में दिल्ली से सुरक्षा जांच को लेकर सीएमआरएस की टीम आयेगी
पटना .पटना मेट्रो के दो स्टेशनों मलाही पकड़ी व खेमनीचक के उद्घाटन के लिए इस माह के अंत में दिल्ली से सुरक्षा जांच को लेकर सीएमआरएस की टीम आयेगी. टीम पटना में रहकर मेट्रो के दोनों स्टेशनों के निर्माण, पटरियों की सुरक्षा से लेकर अन्य सभी जरूरी पहलुओं की जांच करेगी. इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार होगा और एक सप्ताह के भीतर मेट्रो निर्माण की हरी झंडी के दी जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है कि फरवरी के मध्य तक मेट्रो के दोनों स्टेशनों को उद्घाटन कर चालू कर दिया जायेगा. सोमवार को पटना मेट्रो के एमडी सह नगर विकास व आवास विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने पटना व दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की. तेजी से काम पूरा करने के निर्देश : बैठक के दौरान परियोजना के क्रियान्वयन और आपसी समन्वय को और सशक्त बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिये गये. पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक टीम को प्राथमिकता कॉरिडोर के शेष दो मेट्रो स्टेशनों के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये व समयबद्ध कार्य निष्पादन और गुणवत्ता मानकों पर विशेष बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
