स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जायेगा जागरूक

परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक पहल करने जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | April 18, 2025 1:15 AM

संवाददाता, पटना परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक पहल करने जा रहा है. इसके तहत अब स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों की दीवारों पर स्लोगन लिखे जायेंगे. साथ ही स्कूलों की चाहरदीवारी पर पेंटिंग बनायी जायेगी. इन पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े तमाम जरूरी बातों को उकेरा जायेगा. इसकी मदद से बच्चे आसानी से चीजों को समझ सकेंगे. कुछ दिन पहले विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई कार्यपालक समिति, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है