पटना़ थाईलैंड में 17 से 19 जुलाई तक आयोजित 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिग एंड इंक्लाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में बिहार के सत्यप्रकाश ने स्वर्ण और अभय सुंदर ने रजत पदक जीत कर देश और राज्य का नाम रोशन किया. सत्यप्रकाश ने मास्टर 85 किलो भार वर्ग में 75 किलो भार उठाकर पहले स्थान पर रहे. बीएसएनएल, पटना में कार्यरत अभय सुंदर ने मास्टर 95 किलो भार वर्ग में 100 किलो भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. सुरेश कुमार 76 किलो वर्ग में 85 किलो उठाकर चौथा स्थान प्राप्त किया. जीपीओ पटना में कार्यरत उपेंद्र कुमार को वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिग फेडेरेशन की ओर से तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें