सत्यदेव मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने मनाया स्थापना दिवस एवं नववर्ष समारोह

सत्यदेव मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के स्थापना दिवस एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड स्थित मां पनबटा सदन में भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2026 5:56 PM

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, गोह के पूर्व विधायक रणविजय कुमार, अरवल के विधायक मनोज शर्मा, ओबरा के विधायक प्रकाश चंद्रा, विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार, आईजीआईएमएस के पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. विजय कुमार, आईपीएस राजेश कुमार तथा आईजीआईएमएस के क्रिटिकल केयर इंचार्ज डॉ. संजीव कुमार सहित शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर और हॉस्पिटल के सभी कर्मी मौजूद रहे.

हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. अमृता ने कहा कि सत्यदेव हॉस्पिटल की स्थापना का उद्देश्य आम लोगों को उन्नत एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है. वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने कहा कि हॉस्पिटल लगातार नई तकनीकों और आधुनिक उपचार पद्धतियों को अपनाकर मरीजों की सेवा में समर्पित है.