Satta Matka को लेकर दो दर्जन से ज्यादा साइबर कैफे पटना पुलिस के रडार पर, जानें, SSP ने क्या दिया निर्देश

Satta Matka का करोबार राजधानी पटना में खुब चल रहा है. पटना पुलिस ने उन स्थानों पर छापेमारी की रणनीति बनायी है. इसको लेकर पटना एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का भी गठन कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2022 6:59 AM

Durga puja को लेकर पटना पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारियों की रविवार की शाम बैठक हुई. बैठक में एसएसपी ने नवरात्रि में सभी थाना प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने को कहा. इसको साथ ही साइबर कैफे में चल रहे Satta Matka के धंधे पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसएसपी ने पटना जिला के थाना प्रभारी को एस लिस्ट भी सौंपा है जिसमें कहां कहां पर Satta Matka चल रहा है उसके नाम है.

बताते चलें कि बिहार में दूर्गा पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन के पटना पुलिस की मीटिंग हुई है. इसमें तय हुआ कि दूर्गा पूजा से लेकर दीपालवी तक पटना के कई थाना क्षेत्र में Satta Matka खेला जाता है. इसको लेकर पटना में चोरी और लूट की घटनायें बढ़ जाती है. इसलिए इसपर अंकुश लगाना जरुरी है. कई बार तो हारा व्यक्ति हार का बदला लेने के लिए मार पीट तक करने लगता है. इसमें कुछ लोग जख्मी भी हो जाते हैं. ऐसी घटना नहीं हो इसको लेकर पटना पुलिस ने पटना जिला जिन स्थानों पर Satta Matka का करोबार चलता है उन स्थानों पर छापेमारी की रणनीति बनायी है. इसको लेकर पटना एसएसपी के निर्देश पर इसके लिए एक टीम का भी गठन कर लिया गया है. टीम सोमवार से सक्रिय हो जायेगी और एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी करेगी. ताकि ऐसे काम में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version