पटना की समृद्धि ने जीता सर्वश्रेष्ठ युवा प्रबंधक का अवार्ड

नयी दिल्ली में आयोजित युवा प्रबंधकों के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता- 2025 में पटना की रहने वाली समृद्धि ने सर्वश्रेष्ठ युवा प्रबंधक का पुरस्कार जीता.

By RAKESH RANJAN | September 23, 2025 2:07 AM

पटना. नयी दिल्ली में आयोजित युवा प्रबंधकों के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता- 2025 में पटना की रहने वाली समृद्धि ने सर्वश्रेष्ठ युवा प्रबंधक का पुरस्कार जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआइएमए) ने किया था. समृद्धि वर्तमान में बाेस लिमिटेड में सीनियर इंजीनियर के पद पर पुणे में पदस्थापित हैं. उनके पिता वीरेंद्र कुमार शुक्ल बिहार सरकार के अधीन उप निदेशक सह मुख्यमंत्री के जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं. साथ ही समृद्धि की माता पल्लवी शुक्ल गृहिणी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है