पीएम के गया जी दौरे को लेकर मांझी से मिले सम्राट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित गया जी दौरे को लेकर केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री व स्थानीय सांसद जीतन राम मांझी से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की.

By RAKESH RANJAN | August 10, 2025 1:02 AM

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित गया जी दौरे को लेकर केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री व स्थानीय सांसद जीतन राम मांझी से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा हुई. उपमुख्यमंत्री ने भाजपा की ओर से की जा रही तैयारियों के बारे में उन्हें बताया. श्री मांझी की ओर से उनकी तैयारी के बारे में जानकारी ली. इस दौरान हम (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष सुमन उपस्थित थे. पार्टी की ओर से बताया गया जी कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हम की ओर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शरीक होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है