Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी ने लॉन्च किया दमदार पोर्टल, ऐसे कर सकते हैं लॉग इन, मिलेंगी ये सुविधाएं

Samrat Choudhary: गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स लॉन्च किया. इस पोर्टल पर लॉग इन करते ही लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. अब बिहार का हर नागरिक पुलिस से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगा.

By Preeti Dayal | December 7, 2025 10:10 AM

Samrat Choudhary: बिहार में पुलिस सेवाओं के लिए अब लोगों को थाने जाने का डर और ‘फिर आइए’ वाली मानसिकता से मुक्ति मिलेगी. गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को पुलिस सेवाओं तक आम लोगों की सीधी पहुंच के लिए नागरिक सेवा पोर्टल क्राइम-क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स लॉन्च किया. अब बिहार का हर नागरिक पुलिस से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगा.

यहां कर सकते हैं लॉग इन

लोगों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिये https://citizenser-vicesportal.bihar.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने पर जो सुविधाएं मिलेंगी वो ये सभी हैं-

  • गुम या खोई संपत्ति की रिपोर्ट
  • लापता व्यक्ति की रिपोर्ट
  • घरेलू सहायक का बैकग्राउंड वैरिफिकेशन
  • चालक का बैकग्राउंड वैरिफिकेशन
  • ई-शिकायत दर्ज करना
  • सीनियर सिटीजन रेजिस्ट्रेशन
  • किरायेदार का प्रीवियस सत्यापन
  • अज्ञात व्यक्ति का विवरण
  • अज्ञात शव का विवरण
  • गिरफ्तार या वांछित अपराधी की जानकारी
  • खोई-बरामद संपत्ति की जानकारी
  • लापता या फिर अपहृत व्यक्ति का विवरण

पोर्टल लॉन्च होने से क्या होगा फायदा?

बताया जा रहा है कि सीसीटीएनएस पोर्टल के शुरू होते ही सबसे बड़ा बदलाव यह आयेगा कि शिकायत दर्ज करने से लेकर उसकी प्रोग्रेस तक सब कुछ रियल-टाइम में दिखाई देगा. किस अधिकारी को मामला भेजा गया, कितना समय लगा, किस लेवल पर फाइल अटकी हर प्रक्रिया सिस्टम में दर्ज होगी. इससे अब देरी, बहानेबाजी और जानबूझकर लंबित रखने की पुरानी थानेदार संस्कृति पर सीधा वार होगा.

पोर्टल को लेकर एडीजी अमित लोढा ने क्या कहा?

इसे लेकर एडीजी अमित लोढा ने कहा, सीसीटीएनएस नागरिक सेवा पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे नागरिकों को पुलिस से जुड़ी सेवाएं डिजिटल माध्यम से सरल और सुगम तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. एससी आरबी, बिहार की तरफ से तैयार इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक कई सेवाओं का लाभ बिना थाने गए उठा सकते हैं.

Also Read: Indigo Crisis: पटना एयरपोर्ट पर बच्चों संग भटकते रहे पैसेंजर्स, 11 फ्लाइटें रद्द, अराइवल सेक्शन में पसरा सन्नाटा