1942 में देश के लिए शहीद सात युवाओं को किया नमन

शहीद दिवस के अवसर पर 11 अगस्त, 1942 को आजादी के मतवाले सात अमर शहीदों उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवीपद चौधरी, राजेंद्र सिंह एवं राम गोविंद सिंह की कुर्बानियों को याद किया गया और उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

By RAKESH RANJAN | August 12, 2025 1:08 AM

संवाददाता,पटना शहीद दिवस के अवसर पर 11 अगस्त, 1942 को आजादी के मतवाले सात अमर शहीदों उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवीपद चौधरी, राजेंद्र सिंह एवं राम गोविंद सिंह की कुर्बानियों को याद किया गया और उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजकीय समारोह का आयोजन शहीद स्मारक परिसर, पटना में किया गया. राजकीय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक आदि ने अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.इसके पश्चात् राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सभापति अवधेश नारायण सिंह,स्पीकर नंदकिशोर यादव आदि ने सचिवालय प्रांगण स्थित शहीद पार्क जाकर अमर ज्योति के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित किया और स्वतंत्रता संग्राम के तमाम अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है