रामजानकी मार्ग के लिए सेफ्टी कंसल्टेंट की होगी बहाली

रामजानकी मार्ग के पहले पैकेज में मेहरौना घाट और सीवान के बीच सड़क बनाने के लिए सेफ्टी कंसल्टेंट की बहाली होगी.

By RAKESH RANJAN | August 7, 2025 2:03 AM

संवाददाता, पटना रामजानकी मार्ग के पहले पैकेज में उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा के पास से मेहरौना घाट और सीवान के बीच एनएच-227ए में पेव्ड सोल्डर सहित फाेरलेन सड़क बनाने के लिए सेफ्टी कंसल्टेंट की बहाली होगी. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. करीब 40 किमी लंबाई में इस सड़क के निर्माण की मंजूरी मार्च 2023 में मिली थी. इसके निर्माण पर 1661.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका मकसद कंसल्टेंट की देखरेख में इस सड़क का निर्माण बेहतर तरीके से पूरा कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है