अरबी-फारसी विवि का 41.7 करोड़ रुपये का बजट पारित

मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय की 18वीं सीनेट की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी.

By ANURAG PRADHAN | December 9, 2025 6:37 PM

-मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय की 18वीं सीनेट की बैठक संपन्न

संवाददाता, पटना

मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय की 18वीं सीनेट की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक में विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट (2026-27) को प्रस्तुत किया गया. इसमें कुल 41 करोड़ 70 लाख 27 हजार 776 रुपये का बजट सीनेट सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया. इस अवसर पर सीनेट सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और विश्वविद्यालय के बहुमुखी विकास व विस्तार के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मोहम्मद आलमगीर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एनके अग्रवाल भी उपस्थित थे.

विवि को विश्वस्तरीय बनाने की हो रही है कोशिश : वीसी

अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि बिहार में मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है और पूरा विश्वविद्यालय परिवार इसके लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अकादमिक उपलब्धियों के अलावा विश्वविद्यालय राज्यभर की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के सफल संचालन केंद्र के तौर पर भी उभर रहा है. कुलपति ने बताया कि भविष्य में 10 और नये पाठ्यक्रम प्रस्तावित हैं, जो रोजगार और नयी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किये गये हैं. उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एनके अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार बिहार के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सभी इकाइयों को मिलकर इस दिशा में आत्मविश्लेषण करते रहना चाहिए. सीनेट की इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कुलपति प्रो शर्फे आलम एवं प्रो शम्सुजुहा, विधान पार्षद खालिद अनवर, डॉ अनिल कुमार, अजफर शम्सी, विनोद शर्मा, खालिद कमाल, मुन्ना चौधरी, नथुनी खरवार, डॉ खुर्शीद अनवर, हस्मत नौशाबा, अब्दुल कयूम अंसारी, शकील अहमद काकवी, डॉ असदुल्लाह खान, परवेज उर रहमान, मो सालेह, जफर इमाम, नजीब अख्तर आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में तिलावत-ए-कुरान पाक का पाठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मो तहसीन जमां ने किया. कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव प्रो अनवारूल हक अंसारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संकाय अध्यक्ष (मानविकी) डॉ मो एजाज आलम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है