आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 27 से
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा 16 जनवरी तक चलेगी.
संवाददाता, पटना: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा 16 जनवरी तक चलेगी. आरआरबी परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड अलग-अलग तिथियों में जारी होगा . परीक्षा में एक करोड़ से अधिक उम्मीदवार अलग-अलग तिथियों व शिफ्टों में शामिल होंगे. आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार लॉगइन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. अगर कोई गलती मिलती है तो तुरंत क्षेत्रीय वेबसाइट, कॉन्टेक्ट नंबर या इमेल के माध्यम से इसकी जानकारी दे सकते हैं. इसके साथ, कैंडिडेट को एक एग्जाम के दौरान वैलिड फोटो आइडी, एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा. क्योंकि एग्जाम हॉल में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा. इसके अलावा एडमिट कार्ड पर दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा ऑनलाइन 90 मिनट की होगी, जिसमें 100 सवाल होंगे. कैंडिडेट्स को हर सही जवाब के लिए एक नंबर मिलेगा, जबकि हर गलत जवाब के लिए एक-तिहाई नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी. एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल साइंस, और जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
