बिहार में दो बच्चों के बाप से प्रेम प्रसंग में गयी जान, जिसके साथ भागी वही अब लाश लेकर लौटा गांव

Bihar News: बिहार के रोहतास में दो बच्चों के पिता ने युवती को भगाकर शादी कर ली. दो महीने बाद ही उसकी लाश लेकर वह गांव लौटा. युवती ने मौत से कुछ ही घंटे पहले ही अपनी मां से फोन पर बात की थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 25, 2025 7:17 PM

Bihar News: रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र में महेशडीह गांव की एक युवती की हत्या प्रेम-प्रसंग के विवाद में कर दी गयी. दो महीने पहले जिस युवती को प्रेमी भगाकर अपने साथ ले गया था, अब उसका शव लेकर वह गांव पहुंचा. युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप उसपर लगाया. पुलिस ने आरोपित बजरंगी रजवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित बजरंगी की एक शादी पहले हो चुकी है और वो दो बच्चों का पिता है.

दो महीने पहले भगाकर ले गया था प्रेमी

घटना के संबंध में मृतका की मां महेशडीह गांव निवासी रामलाल रजवार की पत्नी मनोरमा देवी ने बताया कि मेरी 20 वर्षीय बेटी रूबी कुमारी को तिलौथू थाना क्षेत्र के कोईडीह गांव का रामदेनी रजवार का पुत्र बजरंगी रजवार दो महीना पूर्व प्रेम प्रसंग में लेकर भाग गया था. इसकी सूचना उस समय थाने में दी गयी थी. फिर दो महीने के बाद बजरंगी रजवार मेरी बेटी को मृत अवस्था में सोमवार की अहले सुबह अपने घर कोईडीह लेकर आया है, तब हम लोगों को पता चला कि हमारी बेटी की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ALSO READ: बिहार में प्रेमिका के बाद युवक ने खुद को भी मारी गोली, युवती की हालत गंभीर, प्रेमी की मौत

मौत से ठीक पहले की आखिरी बातचीत

मृतका की मां ने यह भी बताया कि रविवार की रात में बेटी से 11 बजे मोबाइल पर बात हुई है, जिसमें मेरी बेटी बोली- मां हमसे मिलने क्यों नहीं आ रही हो. अगले ही सुबह पता चला कि हमारी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. मृतका की मां ने अपनी बेटी की हत्या बजरंगी रजवार द्वारा किये जाने का आरोप लगाया है. महेशडीह निवासी रामलाल रजवार के दो बेटे रवि कुमार व शशि कुमार है. जबकि, मृतका रूबी इनकी मांझिल बेटी थी, जो हूरका से इंटर की पढ़ाई भी पूरी कर चुकी थी.

पहले से था शादीशुदा, दो बच्चों का है बाप

मृतका के गांव महेशडीह व बजरंगी का गांव कोईडीह है जो अगल-बगल ही है. ग्रामीणों ने बताया कि बजरंगी रजवार की पूर्व में भी शादी हुई है, जिससे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसके बाद भी वह महेशडीह की रूबी कुमारी को प्रेम प्रसंग में भगा ले गया था और उसे दो महीने से नासरीगंज थाना क्षेत्र के किसी गांव में अपने रिश्तेदार के घर छुपा कर रखा था. इस मामले में पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.

आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने बताया कोईडीह गांव से बजरंगी रजवार को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मृतका की मां द्वारा दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. अब इस मामले का खुलासा मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच से ही होगा.