रोहिणी को मिला तेज प्रताप का समर्थन
राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव भी अपनी बहन रोहिणी आचार्या के समर्थन में उतर गये हैं.
पटना. राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव भी अपनी बहन रोहिणी आचार्या के समर्थन में उतर गये हैं. उन्होंने कहा है कि रोहिणी आचार्य के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने वालों और उनका अपमान करने वालों पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा. शनिवार को रविंद्र भवन में राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सो. और जनशक्ति जनता दल के तत्वावधान में बेलदार, बिंद, अतिपिछड़ा , दलित अधिकार सम्मेलन के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि किसी भी मां, किसी भी बहन और किसी भी बेटी के लिए बड़ी बात है. उन्होंने जो किया, ऐसा करने के लिए हिम्मत चाहिए, ऐसा करने के लिए उन्हें इतिहास में याद रखा जायेगा. उन्होंने जो भी कहा है, बिल्कुल सही कहा है. वह अपनी जगह पर सही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
