Rohini Acharya: पहले ऐश्वर्या राय अब रोहिणी आचार्य, लालू परिवार पर बहू के बाद अब बेटी ने लगाया पिटाई का आरोप
Rohini Acharya: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मायके को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. राबड़ी आवास से निकलते हुए रोहिणी के आखों में आंसू थी. मायके से नाता तोड़ने के बाद उन्होंने कई आरोप लगाए हैं. रोहिणी से पहले लालू परिवार में उनकी बड़ी बहू ऐश्वर्या राय ने भी परिवार पर ऐसे ही गंभीर आरोप लगाये थे.
मुख्य बातें
Rohini Acharya: पटना. सामाजिक न्याय के मसीहा कहे जानेवाले लालू यादव के घर में ही सामंतवाद का नंगा नाच चल रहा है. लालू यादव के घर में न बहू सुरक्षित रही और न बेटी. बेइज्जति और पिटाई के बाद दोनों ने लालू-राबड़ी आवास को अलविदा कह दिया. रोते हुए दोनों ने लालू परिवार पर जो आरोप लगाये वो किसी सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. लालू यादव न तो बहू का जख्म देख पाये न अब बेटी का जख्म देख पा रहे हैं. एक-एक कर उनका कुनबा बिखर रहा है.
गंदी गालियां दी, मारने के लिए चप्पल उठाया
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और किडनी डोनर रोहिणी आचार्य ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने दर्द को सामने रखा. रोहिणी ने लिखा, “कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया. गंदी गालियां दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया. मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया. सिर्फ इसी वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी. कल एक बेटी रोते हुए अपने मां-बाप के घर से निकाल दी गयी. मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया, मुझे अनाथ बना दिया गया.
आंखों में आंसू, हाथ में पर्स लिये निकली थी ऐश्वर्या
लालू प्रसाद यादव के परिवार में रोते हुए घर से निकलना नई बात नहीं है. लालू यादव की बड़ी बहू भी आंखों में आंसू, हाथ में पर्स लिये राबड़ी आवास से बाहर निकली थी. उस वक्त उसे मायके तक पहुंचाने के लिए कोई सदस्य तैयार नहीं हुआ था. ऐश्वर्या ने उस वक्त अपनी सास राबड़ी और ननद मीसा भारती पर उसे घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. महिला हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत में लालू प्रसाद की बड़ी बहू ने कहा था कि ससुराल में उसकी बेरहमी से पिटाई होती है. जांच के लिए पुलिस पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर भी पहुंची थीं.
पत्नी मामले में चुप, बहन मामले में चलायेंगे सुदर्शन चक्र
लालू यादव के घर में सामंतवादी सोच इतनी गहरी हो चुकी है कि एक ओर रोहिणी छोटे भाई पर चप्पल उठाने का आरोप लगा रही है तो दूसरी ओर बड़े भाई तेज प्रताप यादव कह रहे हैं कि उनकी बहन पर चप्पल उठानेवाले के खिलाफ वो सुदर्शन-चक्र चलायेंगे. तेज प्रताप आज बहन के मामले में जरूर बयान दे रहे हैं, लेकिन जब उनकी पत्नी को लालू परिवार ने प्रताड़ित कर घर से निकाला था तो उन्होंने चुप्पी साध ली थी. उनका कोई बयान अब तक उस मामले में नहीं आया है. वैसे तेज प्रताप का अपनी पत्नी से तलाक का मामला चल रहा है, लेकिन किसी की बहन-बेटी को घर से निकालनेवाले आज अपनी बहन-बेटी को भी घर से रोते हुए विदा करने से पीछे नहीं रहे.
