पटना में बनने वाले इस एलिवेटेड रोड निर्माण में पेंच, नए सिरे से होगा जमीन अधिग्रहण
Road Project in Bihar: पटना के बेउर मोड़ से एम्स तक जाने वाले करीब 9 किमी एलिवेटेड रोड के निर्माण में बाधा सामने आ रही है. इसकी वजह अनीसाबाद मोड़ के पास पड़ने वाला 90 डिग्री का घुमाव है. इस घुमाव के कारण वहां हादसे की आशंका बनी रहेगी.
Road Project in Bihar: पटना के बेउर मोड़ से एम्स तक जाने वाले करीब 9 किमी एलिवेटेड रोड के निर्माण में बाधा सामने आ रही है. इसकी वजह अनीसाबाद मोड़ के पास पड़ने वाला 90 डिग्री का घुमाव है. इस घुमाव के कारण वहां हादसे की आशंका बनी रहेगी.
बदलेगा एलाइनमेंट
मिली जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके एलाइनमेंट में बदलाव करने को कहा है. जिसके तहत मंत्रालय ने मानिकचंद तालाब होकर एलिवेटेड ले जाने पर विचार करने का आदेश दिया है, ताकि सड़क तिरछी रहेगी, जिससे हादसे और जाम की आशंका नहीं होगी. मंत्रालय के इस प्रस्ताव को बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा पथ निर्माण विभाग को सौंपा गया है.
100 करोड़ से अधिक होंगे खर्च
बता दें कि इस प्रस्ताव के हिसाब से एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए 100 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जहां से एलिवेटेड सड़क को तिरछा करने का प्रस्ताव सौंपा गया है. उस इलाके की आबादी बहुत घनी है. वहां के लोगों को उनके जमीन और मकान का मुआवजा देना होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर विवाद भी हो सकता है. ऐसे में मामला लंबा खिंचने की भी पूरी संभावना है.
जमीन मिलने पर ही राशि स्वीकृत
गत दिनों सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की थी. जिसके तहत जिस परियोजना के लिए 100 प्रतिशत जमीन उपलब्ध होगा, उसी के लिए ही राशि की स्वीकृति प्रदान की जाएगी. इस गाइडलाइन के तहत बेउर मोड़ से एम्स गोलंबर तक बनने वाले इस एलिवेटेड सड़क के लिए राशि स्वीकृत नहीं की थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नई डीपीआर भेजने का निर्देश
जमीन अधिग्रहण में समस्या आने के बाद मंत्रालय ने राज्य सरकार के बिहार राज्य पथ विकास निगम को निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी है. निगम के अधिकारियों के अनुसार मंत्रालय के नक्शा के मुताबिक डीपीआर बनाकर भेज दी गई थी. इसके बाद अब नई डीपीआर भेजने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: हर रोज बाबा हरिहरनाथ के दरबार पहुंचती है स्विट्जरलैंड की भक्त, भगवान शिव से करती हैं बात
