बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि

बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मिले आंकड़ों को देखा जाये,

By RAKESH RANJAN | July 25, 2025 1:24 AM

संवाददाता, पटना

बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मिले आंकड़ों को देखा जाये, तो 2023 में कुल 8873 मौत और 2024 में 9124 मौत हुई है. यानी कुल तीन प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक 2024 में जनवरी से मार्च तक 2082 लोगों की जान गयी और 2025 में 2464 मौत हुई. 2024 में अरवल में 11 और 2025 में 29, भागलपुर में 26 और 52, बक्सर में 29 और 52, नवादा में 33 और 57 और मुंगेर में 15 और 25 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई. वहीं, कैमूर में 41 और 66, नालंदा में 60 एवं 84, रोहतास में 77 और 103, मुजफफरपुर में 110 और 147, दरभंगा में 59 और 71, सारण में 93 और 109 लोगों की जान गयी है. पटना में 177 और 207 , गया में 99 में 114 , मोतिहारी में 102 और 110 मौत हुई है.

इन जिलों में कम हुई दुर्घटना में मौत : आंकड़ों के मुताबिक 2024 जनवरी से मार्च तक बेतिया में 48 और 2025 में 41 लोगों की मौत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है