पटना में वेलेंटाइन डे पर घूमने निकले युवक-युवती, डिवाइडर से टकरायी बाइक, युवक की मौत, युवती गंभीर

सूरज युवती के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए निकला था और आर ब्लॉक चौराहे के पास हादसा हो गया. बाइक की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा से ऊपर थी और वह अपने आप को नियंत्रित नहीं कर पाया और डिवाइडर से जा टकराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 9:11 PM

पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर मंगलवार को दिन में तेज गति से आ रही एक बाइक डिवाइडर से टकरायी और उस पर सवार युवक-युवती सड़क पर गिर पड़े. 20 वर्षीय युवक सूरज कुमार उर्फ पल्लू व युवती को गंभीर चोटें आयीं और सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वेलेंटाइन डे पर घूमने निकले थे युवक-युवती

बताया जाता है कि वह युवती के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए निकला था और आर ब्लॉक चौराहे के पास हादसा हो गया. बाइक की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा से ऊपर थी और वह अपने आप को नियंत्रित नहीं कर पाया और डिवाइडर से जा टकराया. सूरज मुसल्लहपुर हाट का रहने वाला था और उसके पिता विजय कुमार मछली काराेबारी हैं. दो बेटों में सूरज छोटा था और एलपी शाही काॅलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. युवती भी उसके ही इलाके की रहने वाली है.

अटल पथ की ओर जा रहा था सूरज, मरीन ड्राइव पर पिकनिक मनाने का था प्रोग्राम

सूरज युवती को लेकर आर ब्लॉक से अटल पथ होते हुए मरीन ड्राइव की ओर जाना चाह रहा था. वह जिस बाइक संख्या बीआर 01 एफडब्लयू से टकराया है, वह उसके दोस्त अयाज की है. अयाज पटना सिटी के चमडाेरिया का रहने वाला है. सूरज अपने दोस्त से बाइक लेकर मरीन ड्राइव पर जाता और पिकनिक मनाता. लेकिन आर ब्लॉक चौराहे पर ही हादसा हो गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बताया जाता है कि पुलिस ने बाइक नंबर के माध्यम से ही अयाज का नंबर निकाल लिया और उसे फोन किया, तो सूरज के संबंध में पूरी जानकारी मिल गयी. सूरज के पिता व अन्य परिजन पीएमसीएच पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हालत था. उसके पिता सूरज को डॉक्टर बनाने का सपना रखते थे. लेकिन, इस हादसे ने उनके सपने को भी चकनाचूर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version