आरकेडी कॉलेज को नैक मूल्यांकन में मिला बी ग्रेड

रामकृष्ण द्वारिका (आरकेडी) कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से किये गये मूल्यांकन में ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 8:32 PM

संवाददाता, पटना रामकृष्ण द्वारिका (आरकेडी) कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से किये गये मूल्यांकन में ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हुआ है. यह ग्रेडिंग कॉलेज के शिक्षण, अधिगम, बुनियादी ढांचे और अन्य शैक्षणिक मापदंडों के आधार पर दी गयी है. गौरतलब है कि नैक टीम ने 26 से 27 फरवरी तक कॉलेज का निरीक्षण किया और विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त अंकों के आधार पर 2.1 का संस्थागत सीजीपीए निर्धारित किया. कॉलेज को शिक्षण और मूल्यांकन के लिए 2.78 सीजीपी व आधारभूत संरचना के लिए 2.6 सीजीपी के क्षेत्रों में कॉलेज का प्रदर्शन बेहतर रहा. हालांकि, छात्र सहायता व प्रगति में 1.0 सीजीपी और पाठ्यक्रम संबंधी पहलू में 1.3 सीजीपी के साथ इसमें सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो जगन्नाथ गुप्ता ने नैक ग्रेडिंग को संतोषजनक बताते हुए कहा कि आगामी वर्षों में सुधार के प्रयास किये जायेंगे. अनुसंधान और नवाचार में अधिक निवेश करने के साथ ही छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. नैक द्वारा दिया गया ‘बी’ ग्रेड कॉलेज की शिक्षा और संसाधनों के औसत प्रदर्शन को दर्शाता है. कॉलेज शिक्षण, अनुसंधान और छात्र सुविधा के क्षेत्रों में और सुधार करेगा, ताकि भविष्य में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है