कैसे जीतें चुनाव, राजद कार्यकर्ताओं को देगा ट्रेनिंग
राजद प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तमाम कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. फिलहाल वह वर्ष 2025 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पांच से पंद्रह मई तक अपने प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर पोलिंग एजेंट तक को विशेष ट्रेनिंग देने जा रहा है.
संवाददाता,पटना राजद प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तमाम कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. फिलहाल वह वर्ष 2025 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पांच से पंद्रह मई तक अपने प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर पोलिंग एजेंट तक को विशेष ट्रेनिंग देने जा रहा है. खासतौर पर राजद के मास्टर ट्रेनर उन्हें बतायेंगे कि उन्हें बूथ पर मतदान बढ़ाने के लिए क्या कुछ करना है. चुनावी कैंपेन किस तरह आगे बढ़ाना है. मतदान से पहले मतदाताओं को किस तरह प्रोत्साहित करना है कि वह अधिक से अधिक मतदान करने बूथ पर आयें. इन्हें संगठन और उसके सिद्धांतों की भी जानकारी देनी है. इस संदर्भ में सोमवार को राजद के विशेष पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेंड करने की कवायद शुरू हुई. यह कवायद राजद के प्रदेश कार्यालय में हुई. इस दौरान तीन घंटे तक तेजस्वी यादव मौजूद रहे. उन्होंने पदाधिकारियों को बता दिया कि उन्हें इस ट्रेनिंग अभियान को गंभीरता से लेना है. इसकी मॉनीटरिंग वह खुद अपने स्तर पर करेंगे. इस दौरान राजद के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे. सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव की की मौजूदगी में राजद की 24 टीमों का गठन किया गया. इनमें चार से पांच पदाधिकारी होंगे. यह वह टीमें हैं, जिन्हें विधानसभा वार ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में अधिकृत किया गया है. 21 टीमों को 10-10 विस क्षेत्रों और तीन टीमों को 11 विस क्षेत्रों के पदाधिकारियों को ट्रैनिंग देने की जवाबदेही दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
