तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा देश की आय बढ़ाने की बजाय संपत्ति बेच रही सरकार

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा की महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था देश की सबसे गंभीर व ज्वलंत समस्या है लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार जन सरोकार के इन मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 2:49 PM

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर सरकार पर हमलावर होते दिखें. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाते हुए महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था को लेकर अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर एक पोस्ट किया है जहां उन्होंने लिखा है की यह अयोग्य सरकार देश की आय को बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति बेच रही है.

लोगों को भ्रमित कर कितने दिन काम चलाएगी- तेजस्वी 

ऐसा देखा गया है की राजद नेता तेजस्वी यादव अकसर सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोज़गारी, महंगाई समेत कई अन्य मुद्दों को उठाने का काम करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने इस बार भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा की महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था देश की सबसे गंभीर व ज्वलंत समस्या है लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार जन सरोकार के इन मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती. यह अयोग्य सरकार देश की आय बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति बेचकर, युवाओं एवं आम जनों को भ्रमित कर कितने दिन काम चलाएगी?


लोगों ने क्या कहा सोशल मीडिया पर 

तेजस्वी यादव द्वारा किए गए इस पोस्ट पर कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. सुरेन्द्र कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा की “आप ही उम्मीद हो, आप ही आस हो, समस्त बिहार के अब आप ही भरोसा और विश्वास हो, जय तेजस्वी तय तेजस्वी.” एक और यूजर सुनील यादव ने लिखा की “आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है. गांवों, शहरों, संगठित व असंगठित क्षेत्र हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है”

Also Read: बिहार में बढ़ी पर्यटकों की भीड़, देश -विदेश के पर्यटकों को सबसे अधिक भा रहा राजगीर
सरकार बेवजह के मुद्दे उठाती है – तेजस्वी 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार जन सरोकार के मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती. वे सिर्फ बेवजह के मुद्दों को उठती है. उन्होंने यह भी कह दिया कि सरकार देश की आय बढ़ाने की बजाय देश की संपत्ति बेच रही है

Next Article

Exit mobile version