Bhai Virendra: ‘पगला गये हो क्या’, लालू-तेजस्वी के महुआबाग वाले बंगले को लेकर RJD विधायक भाई वीरेंद्र पत्रकारों पर भड़के

Bhai Virendra: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के महुआबाग वाले बंगले को लेकर सियासी भूचाल मचा है. ऐसे में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र आज पत्रकारों पर भड़क गये. दरअसल, बंगले को लेकर ही सवाल मीडिया ने उनसे किया था, जिस पर भड़कते हुए उन्होंने कहा, 'पगला गये हो क्या.'

By Preeti Dayal | December 3, 2025 12:53 PM

Bhai Virendra: बिहार की सियासत में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का महुआबाग वाला बंगला चर्चा में छा गया है. सत्ता पक्ष के नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र बंगले से जुड़ा सवाल सुनते ही पूरी तरह से भड़क गये. दरअसल, उनसे पूछा गया कि बंगले को लेकर तेजस्वी यादव पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा ‘पगला गये हो क्या.’

भाई वीरेंद्र ने बंगले को लेकर और क्या कहा?

इसके साथ ही एनडीए के नेताओं की तरफ से बंगले को लेकर सवाल उठाए जाने को लेकर भी विधायक से सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा, ‘अरे कब्जा कैसे हो जायेगा. बहुत पहले ही जमीन ली गई थी, जिस पर अब मकान बनाया जा रहा है.’ इस तरह से लगातार यह मामला सुर्खियों में छा गया है. इससे पहले बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये पोस्ट शेयर कर बड़ा हमला बोला था.

बीजेपी ने सोशल पोस्ट में क्या लिखा था?

बीजेपी के एक्स अकाउंट पर लिखा गया था, ‘लालू जी का “समाजवाद” यानी लूट-खसोट से संपन्न है एकमात्र परिवार. लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है. पेश है पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलिशान महल.’ इसके साथ ही लालू यादव के महुआबाग वाले बंगले का वीडियो भी शेयर किया गया था. इस तरह से लगातार बंगले को लेकर लालू परिवार सत्ता पक्ष के निशाने पर है.

अन्य मुद्दों पर भी बोले भाई वीरेंद्र

मालूम हो, देश के आठ राज्यों के राजभवन अब लोक भवन के नाम से जाने जाएंगे. मोदी सरकार ने औपनिवेशिक काल की पहचान मिटाने के लिए राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन किया है. ऐसे में इसे लेकर भाई वीरेंद्र ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा, नाम बदलने से देश की सूरत नहीं बदलेगी, लोक का कल्याण नहीं होगा. देश में महंगाई बड़ा मुद्दा है. अपराध पर विराम लगाने की जरूरत है. साथ ही बिहार में बुलडोजर एक्शन पर कहा, उन्हें विस्थापित करने का जुगाड़ पहले कीजिए, उसके बाद बुलडोजर चलाइयेगा.

Also Read: Electricity In Bihar: बरौनी थर्मल को मिलेगा नया जीवन, एनटीपीसी ने केंद्र को भेजा ये प्रस्ताव