जातिगणना पर राजद-कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि आगे की जनगणना में जाति की भी गणना होगी.
संवाददाता, पटना
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि आगे की जनगणना में जाति की भी गणना होगी. यह ऐतिहासिक निर्णय है. जिस तक विकास पहुंचना चाहिए था, वहां तक विकास पहुंचाने का यह आधार होगा.पटना एयरपोर्ट पर श्री राय ने कहा कि राजद और कांग्रेस सिर्फ राजनीति करते आ रही है. जब राजद और कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी तो उस समय भी जाति जनगणना क्यों नहीं हुई. उन लोगों ने लोगों को ठगने के लिए जाति जनगणना की बात की है. उन लोगों ने एक सर्वे कराया,जो जाति गणना का आधर नहीं हो सकता था. उस सर्वे को भी राजद-कांग्रेस की सरकार प्रकाशित नहीं कर सकी. उनकी कभी मंशा नहीं रही. सिर्फ भ्रम फैलाते रहे.परिवार के साथ ही सत्ता में बने रहे. लालू परिवार ने भ्रष्टाचार से अकूत धन कमाया है. गरीब, समाज और देश का किसी का भी कल्याण नहीं किया. श्री राय ने कहा कि 18 सितंबर, 2024 को ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जनगणना के समय जाति गणना की भी स्थिति स्पष्ट की जायेगी. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि उन लोगों की नीति में ही जाति गणना की बात नहीं थी. झूठ की राजीति वो करते थे. हिम्मत है तो आकर बोलें कि केंद्र की शाषण में रहने वाले लालू प्रसाद क्यों नहीं आपने जाति जनगणना करवायी. आपने केंद्र से इस्तीफा क्यों नहीं दिया.
एक सवाल के जवाब में किहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी से कहा है कि पहलगाम के आतंकियों को उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
