पटना. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों जारी किये गये हैं. कहा गया है कि इसके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान किया जाये. इस आशय के निर्देश सोमवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने दिये हैं. सोमवार को बैठक में राज्य अंतर्गत संचालित सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन परियोजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. इस समीक्षा बैठक में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम,हिंदुस्तान पेट्रोलियम आदि के प्रतिनिधियों के साथ सभी जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें