संत कैरेंस हाइस्कूल : स्कूली विद्यार्थियों को सौंपी गयीं जिम्मेदारियां

संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से सोमवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.

By AMBER MD | May 5, 2025 8:14 PM

संवाददाता, पटना

संत कैरेंस हाइस्कूल की ओर से सोमवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने सभी सदस्यों को दी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन इमानदारीपूर्वक करने का संकल्प दिलाया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के पदाधिकारी डॉ कर्नल तेजिंदर हुंडल ने सदस्यों को संबोधित करते हुए उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया. समारोह में हर्ष कुमार को हेड बॉय और पद्मजा अनंत को हेड गर्ल की उपाधि दी गयी. इसके साथ ही अन्य विद्यार्थियों को विभिन्न पद सौंपे गये.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है