रेरा ने प्लॉटेड प्रोजेक्ट्स पर की सख्त कार्रवाई

रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा है कि रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के सार्थक और व्यावहारिक सुझावों का स्वागत किया जायेगा और उन पर त्वरित कार्रवाई होगी.

By RAKESH RANJAN | August 9, 2025 1:18 AM

””रूबरू”” पत्रिका का विमोचन, रेरा अध्यक्ष विवेक कुमार बोले , सुझावों पर होगा त्वरित अमल संवाददाता, पटना रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा है कि रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के सार्थक और व्यावहारिक सुझावों का स्वागत किया जायेगा और उन पर त्वरित कार्रवाई होगी. वे शुक्रवार को प्राधिकरण द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यशाला में बोल रहे थे, जिसका विषय प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स और रेरा अधिनियम से जुड़ी जागरूकता रहा.विवेक कुमार सिंह ने कहा कि रेरा के संज्ञान में कई ऐसे मामले आए हैं जहां बिना पंजीकरण के प्लॉटिंग की जा रही है और खरीदारों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिनियम के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी.हाल ही में एक एजेंट, जो खुद को प्रोटर बताकर प्लॉट बेच रहा था, पर जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा सैटेलाइट तकनीक के जरिए सारण जिले में 14 अवैध प्लॉटेड प्रोजेक्ट्स की पहचान कर उन पर निबंधन और म्यूटेशन रोक दिया गया है. रेरा अध्यक्ष ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल किया गया है, लेकिन फिर भी उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि खरीदार, एजेंट और प्रोमोटरों को जागरूक करने के लिए आगे भी कार्यशालाएं आयोजित होती रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है