मैट्रिक परीक्षा : विलंब शुल्क के साथ 23 तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षर के बाद समिति के पोर्टल पर निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से अपलोड कर रजिस्ट्रेशन आवेदन को जमा करेंगे.

By AMBER MD | November 8, 2025 7:19 PM

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2027 का विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 नवंबर से 23 नवंबर तक होगा. परीक्षा समिति ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जायेंगे वे पूर्व से भरा हुआ घोषणापत्र डाउनलोड करेंगे. विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षर के बाद समिति के पोर्टल पर निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से अपलोड कर रजिस्ट्रेशन आवेदन को जमा करेंगे. सभी संबंधित विद्यालय प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय के अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों द्वारा भरे गये पंजीयन आवेदन की जांच सतर्कता से करने के बाद ही अपनी निगरानी व देख-रेख में समिति के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही इसकी एक प्रति भी अनिवार्य रूप से समिति को उपलब्ध करायेंगे ताकि किसी भी तरह के त्रुटि के सुधार की स्थिति में आपके द्वारा इसकी सत्यापित प्रति समिति को उपलब्ध करायी जा सके. त्रुटिपूर्ण पंजीयन प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड करने के लिए विद्यालय प्रधान पूर्णत: जवाबदेह होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है